Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव सोमवार सुबह उसके ही मकान से बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या कर शव को घर की छत पर बने कमरे में प्लास्टिक के बोरे में छुपाया गया था। घर की सफाई के दौरान दुर्गंध आने पर जब परिजनों ने बोरे को खोला तो भीतर महिला का शव मिला और वहां खून के धब्बे भी मौजूद थे। मृतका की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के जरुहा निवासी प्रजापति मिश्रा की पत्नी 30 वर्षीय चांदनी देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका अपने परिवार के साथ बरेज गांव के समीप बने मकान में रहती थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार को महिला अचानक लापता हो गई थी।मृतका के पति प्रजापति मिश्रा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत देने पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी आवेदन लेने के बाद कह दिया कि उनकी पत्नी चरित्रहीन थी और घर छोड़कर चली गई है। मिश्रा ने बताया कि उन्होंने आवेदन में मोबाइल नंबर सहित कई अहम जानकारी दी थी, लेकिन जांच में लापरवाही बरती गई।
वहीं मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि महिला की हत्या कर शव को बोरे में छुपाया गया है। शव के पास खून के धब्बे पाए गए हैं और प्रथम दृष्टया हत्या लगभग 24 घंटे पहले हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच रही है। डीएसपी ने कहा कि हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।