Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ों पर स्थित गांव में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए ईसीआई टीम के द्वारा सभी एएनएम को चैनपुर सीएचसी में प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है, प्रशिक्षित की गई सभी एएनएम के द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया ईसीआई टीम के द्वारा पहाड़ पर बसे गांव में वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी एएनएम को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है वैक्सीनेशन के लिए कुल 13 गांव चिन्हित किए गए हैं, चिन्हित गांव में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा।
जहां वैक्सीनेशन अभियान चलाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, इस कार्य को कुछ गांव में प्रारंभ भी कर लिया गया है, जिसमें रामपुर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन लेने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने का भी काम किया जा रहा है उन्हें ड्राई फ्रूट एवं फल आदि देकर सम्मानित किया जा रहा है।