Homeमुंगेरपहलगाम आतंकी हमले के विरोध में संपूर्ण मुंगेर बंद

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में संपूर्ण मुंगेर बंद

Bihar: मुंगेर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में संपूर्ण मुंगेर मुख्यालय की बाजार बंद रही। हालांकि दवा एवं आपातकालीन सेवा को इससे बाहर रखा गया। मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर संपूर्ण मुंगेर बंद रहा। वही व्यापारी, राजीनितक दल, शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सक और शहरवासि सभी ने इसका समर्थन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल शनिवार की सुबह व्यापारियों ने घटना को लेकर आक्रोश मार्च निकाला और बंद को सफल बनाने की अपील की। इसके साथ ही मुंगेर से भाजपा विधायक प्रणव कुमार भी मुंगेर बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरें। घटना के विरोध में शहर के स्कूल भी ज्यादतर बंद रहे। सभी स्कूल प्रबंधन ने घटना की निंदा करते हुए स्वेच्छा से स्कूलों को बंद रखा। शहरवासियों ने घटना का पुरजोर विरोध करते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों को खात्मा एवं पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देने की मांग की हैं। वही बंद का समर्थन सभी समुदाय के लोगों ने की है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”43″ order=”desc”]

इस मार्च में संतोष अग्रवाल, जय किशोर संतोष, मनोज जैन, रवि शंकर प्रसाद, ऋषभ मिश्रा,संजय जालान, प्रभात कुमार,शरण पाहुजा, उदय कुमार, अभिषेक कुमार,चंचल जालान, देव प्रकाश, हेमंत सिंह, तारकेश्वर यादव,ललन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और शहरवासी मौजूद रहे । इधर, बंद को देखते हुए पुलिस के जवान भी हर चौक- चौराहों तैनात दिखे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments