Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/09/ad67ae0e-a623-4d2a-943d-fa3943f60bc6-1024x575.jpg)
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब सब को देखा तो उनके होश उड़ गए वन विभाग ने लोगों को बताया कि ऐसा सांप हमने नहीं देखा है वही डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के जिला प्रबंधक कमलेश मौर्य ने बताया कि यह काफी दुर्लभ प्रजाति के सांप है, आमतौर पर जंगल में दिखाई नहीं देता इसे बैंडेड करैत के नाम से जानते हैं इसका पहला मुख्य भोजन सांप है, लेकिन मछली, मेंढक, कंकाल और सांप के अंडे खाने के लिए भी जाना जाता है, यह सबसे जहरीला और खतरनाक सांप है इस सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जिसके काटने से खून धीरे-धीरे थक्का बनने लगता है जिससे खून का शरीर में बहाव रुक जाता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है।
इसके शरीर पर काले और पीले रंग की क्रॉस बैंड है यानी पूरे शरीर पर गहरे और पीले रंग की मोटी धारियां बनी है, इसका शरीर आकार में त्रिकोणीय है, इसके शरीर के साथ लम्बी कशेरुकी ढालें चलती हैं, सिर चौड़ा और उदास होता है आंखें काली होती हैं, इसके काले सिर पर तीरों के समान पीले निशान होते हैं, साथ ही इनके होठ भी पीले होते हैं।
बैंडेड करैत सांप की विशेषता यह है कि यह जल्दी से नहीं काटता है, यह बहुत शर्मीला होता है लेकिन जब इनके शरीर में बदलाव बनता है तभी डंक मार देते हैं इसका जहर बहुत ही खतरनाक और जानलेवा होता है, जितने भी जहरीले सांप भी होते हैं, उनके जहर से बचने के लिए दवाएं बनाई जाती हैं, जिसे एंटी स्नेक वेनम कहा जाता है, लेकिन यह एक ऐसा सांप है जिसका जहर अभी तक एंटी स्नेक वेनम नहीं बना है और न ही बन सकता है यह सब जितना सुंदर दिखता है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है।