Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई है हालांकि पुलिस अधिकारी युवक की पिटाई से मौत को अफवाह बता रहे हैं, मृतक की पहचान आर्यनगर निवासी अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई है घटना के बाद बलथर थाना में बवाल मचा है हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बलथर थाने को आग के हवाले कर दिया, थाना परिसर में रखें जब्त वाहनों को भी आग लगा दी, लोगों ने मैनाटांड़ अंचल निरीक्षक के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार होली के अवसर पर शनिवार की दोपहर आर्य नगर में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे, इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा डीजे को जब्त कर थाना भिजवा दी, लोगों का आरोप है की युवक थाने पर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की, पिटाई के कारण युवक की मौत हो गई घटना के बाद लोग उग्र हो उठे और बेतियां-बलथर मुख्य पथ को जाम कर दिया।
युवक की मौत की सूचना पर हजारों की भीड़ बलथर थाने में घुसने लगी, ग्रामीणों का कहना है की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने को आग के हवाले कर दिया हालांकि हवाई फायरिंग किए जाने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
वही इस संबंध में नरकटियागंज के अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार कहना है की पिटाई से युवक की मौत की बात अफवाह है, थाना परिसर में मधुमक्खियों के झुंड के आक्रमण से युवक की हालत चिंताजनक होने के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बलथर थाने को करीब 2 किलोमीटर तक चारों तरफ से घेर लिया इसलिए अभी तक कोई अधिकारी भी बलथर थाने में नहीं पहुंच पाए हैं।