Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर जांच की गई तो उसमें 19 गाय लदी हुई थी जिसमें 12 बछड़े थे, इनमें से सात की मौत तो चुकी थी जबकि पांच जीवित थे, ट्रक के चालक और ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पशुओं को जौनपुर से बक्सर-चौसा मेले में ले जाया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जीवित बचे पशुओं को स्थानीय पशु मेला को दे दिया गया।
नजदीक में कोई गौशाला नही है इसलिए तत्काल स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई है, बाद में इन पशुओं को इसी गौशाला में भेज दीजिएगा, चालक और खलासी को सुसंगत कानूनी प्रावधानों के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।