
कैमूर (बिहार): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पशुओं के लिए चारा निकालने गए 58 वर्षीय श्रीकिशुन चौधरी (पिता स्व. लालचंद चौधरी) को जहरीले सर्प ने डंस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकिशुन चौधरी जब पशुओं का चारा निकाल रहे थे तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उनकी हथेली में काट लिया। उन्होंने साहस दिखाते हुए किसी तरह सांप के फन को दबोच लिया और प्लास्टिक के बोरे में डालकर बांध दिया। इसके बाद उन्होंने घरवालों को घटना की सूचना दी। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
शनिवार को शव जैसे ही नगर पंचायत हाटा पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्री का विवाह हो चुका है जबकि दोनों बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
इधर, परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बोरे में बंद किए गए सांप की खोजबीन की गई, लेकिन बाद में सांप कहीं नहीं मिला