Bihar: राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और गायक-राजनेता पवन सिंह मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करते नजर आए। तस्वीरें सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह भाजपा की टिकट पर आरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे पहले पवन सिंह ने रालोसपा सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से भी दिल्ली में भेंट की। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात लोकसभा चुनाव के दौरान आई खटास को दूर करने और नए सियासी समीकरण बनाने की दिशा में अहम कदम है।
मुलाकात के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय महामंत्री ऋतु राज सिन्हा भी मौजूद रहे। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यदि पवन सिंह चुनावी मैदान में उतरते हैं तो शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
पवन सिंह का बयान
पवन सिंह ने मुलाकात के बाद एक्स (Twitter) पर लिखा –
> “जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर आज यह फोटो देखकर सांप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वे कब तक एक-दूसरे से दूर रह सकते हैं। आज उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा। पावर यहां से शुरू होता है।”
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा पवन सिंह को आरा से मैदान में उतार सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह चुनावी समीकरणों को नए सिरे से परिभाषित करेगा।