Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई। घायल छात्र के रोने की आवाज सुनकर कर खेत में घास काट रही महिलाओं ने देखा की वहां हल्ला हो रहा है। वहां जब महिलाएं पहुंची तो महिलाओं को आते देख सभी बदमाशों ने छात्र को घायलावस्था में छोड़ कर भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस और घायल छात्र के घरवालों को दी। जिसके बाद घायल छात्र को इलाज के लिए पिपरा सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र को बाहर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इस बाबत स्कूल के हेडमास्टर अशोक भगत ने बताया कि स्कूल में परीक्षा के दौरान दो छात्रों में विवाद हुआ। जिसके बाद दोनो छात्रों को डांट डपट कर हटा दिया गया। जिसके बाद कैंपस के बाहर क्या घटना हुई यह जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मारपीट के घटना की जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।