Bihar: जमुई जिले के लखीसराय राष्ट्रीय राज मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में लखीसराय इंजीनियरिंग कालेज के चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल है, उक्त घटना जिले के मंझवे गांव के पास की है, सभी छात्र छुट्टी के बाद सीएनजी आटो में बैठकर ट्रेन पकड़ने लखीसराय स्टेशन जा रहे थे, बताया जा रहा है सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से आटो की जबरदस्त टक्कर हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना में हताहत हुए लोगों में सरोज कुमार पिता संदीप पंडित ग्राम खरीहारी जिला समस्तीपुर, पंकज कुमार पिता रविशंकर साह ग्राम रायकंठपुर थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर, साहिल कुमार पिता सतीश कुमार ग्राम गौरी थाना चंडी जिला नालंदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित कुमार को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था रास्ते में मौत हो गई, वहीं घायलों में समस्तीपुर निवासी अजित कुमार पिता विजय यादव एवं सिवान के निवासी रौशन कुमार का नाम शामिल हैं, दोनों का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है, सभी छात्र लखीसराय इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई कर रहे थे और परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक छात्रों ने लखीसराय स्टेशन जाने के लिए एक आटो रिजर्व किया था, और इस पर सवार होकर सभी लोग जा रहे थे अचानक से दुर्घटना घटित हुई, घटना के बाद आटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया, वहीं हादसे की सूचना पर लखीसराय की तेतरहाट थाना की पुलिस और जमुई पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया, इसके साथ ही इस घटना की सूचना मृतक छात्रों के परिजनों को दी गई है।