Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार परिवार पिछले कुछ महीनों से पूरी गांव स्थित जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहे थे। धर्मेंद्र कुमार ने करीब छह महीने पहले कपड़े की दुकान शुरू की थी, लेकिन व्यापार में घाटा और बढ़ते कर्ज के कारण मानसिक दबाव में थे। बताया जा रहा है कि परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसी से परेशान हो कर इतना बड़ा कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज व पावापुरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। चिकित्सकों का कहना है कि अन्य सभी की हालत गंभीर है और इलाज के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि दो की मौत की सूचना मिली है। किसके दवाब में पूरे परिवार ने जहर खाया,उसकी पहचान की जा रही है। वही धर्मेंद्र कुमार के छोटे बेटे ने जहर नहीं खाया था। वह फिलहाल पुलिस के पास है। पति पत्नी समेत कुल छह लोग परिवार में है।