Homeनालंदापरिवार के 5 लोगों ने एक साथ खाया ज़हर, 2 की मौत...

परिवार के 5 लोगों ने एक साथ खाया ज़हर, 2 की मौत अन्य की हालत गंभीर

Bihar: नालंदा जिले के पावापुरी क्षेत्र अंतर्गत पूरी गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों के द्वारा ज़हर खा लिया गया। जिन्हे आनन-फानन में पावापुरी स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। जहां शेखपुरा जिला निवासी धर्मेंद्र कुमार की पुत्री दीपा और अरिका की मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र कुमार,उनकी पत्नी सोनी कुमारी और पुत्र शिवम का इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS newsजानकारी के अनुसार परिवार पिछले कुछ महीनों से पूरी गांव स्थित जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहे थे। धर्मेंद्र कुमार ने करीब छह महीने पहले कपड़े की दुकान शुरू की थी, लेकिन व्यापार में घाटा और बढ़ते कर्ज के कारण मानसिक दबाव में थे। बताया जा रहा है कि परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसी से परेशान हो कर इतना बड़ा कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज व पावापुरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। चिकित्सकों का कहना है कि अन्य सभी की हालत गंभीर है और इलाज के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि दो की मौत की सूचना मिली है। किसके दवाब में पूरे परिवार ने जहर खाया,उसकी पहचान की जा रही है। वही धर्मेंद्र कुमार के छोटे बेटे ने जहर नहीं खाया था। वह फिलहाल पुलिस के पास है। पति पत्नी समेत कुल छह लोग परिवार में है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments