Homeचांदपरिवार के सहमति से ग्रामीणों ने दो युगल प्रेमीओं की काली मंदिर...

परिवार के सहमति से ग्रामीणों ने दो युगल प्रेमीओं की काली मंदिर में कराया शादी

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा प्रेमी जोड़े की परिजनों की सहमति से ग्रामीणों के द्वारा काली मंदिर में शादी करवाया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को चांद थाना क्षेत्र के प्रेम प्रसंग में भागे दो प्रेमी जोड़ी को पुलिस के द्वारा बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा लड़के एवं लड़की को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद थाना के बगल में दोनों पक्षों के परिजनों के सहयोग से ग्रामीणों के द्वारा काली मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवा दिया गया। वर सनी कुमार, पिता अजीत कुमार एवं माता मधु देवी गांव बरियारपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश एवं वधु शीला गुप्ता, पिता मोती साह गुप्ता एवं माता मिरजा देवी गांव गोंई थाना चांद। जानकारी के अनुसार दोनों के बिच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बाद में यह मामला थाने में आ गया। प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों में तनाव रह रहा था।

जिसके बाद प्रेमी जोड़े के प्रेम को देखकर परिजनों ने शादी करने का फैसला लिया। शनिवार को दोनों पक्षों के माता-पिता की उपस्थिति में चांद गांव की काली मंदिर में शादी संपन्न कराया गया। वर पक्ष के -पिता अजीत कुमार माता मधु देवी ने कहा शादी हमलोगों के सहमति से हो रहा है। वधु पक्ष के पिता मोती साह गुप्ता एवं माता मिर्जा देवी ने कहा ग्रामीणों की उपस्थिति में काली मंदिर में शादी सहमति से करा दी गई है एवं सोमवार को कोर्ट में शादी करा दी जाएंगी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments