Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बिऊर मानपुर के ग्राम मुड़ी एवं जगरिया पंचायत के ग्राम करवंदिया में कृषि विभाग के माध्यम से किसान चौपाल का आयोजन करते हुए सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई है इसके साथ ही खेतों में फसल अवशेष चलने से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से बताया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए कृषि विभाग के संदीप कुमार मौर्य ने बताया आयोजित किसान चौपाल में कृषि विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही वर्तमान समय में चल रहे खेतों में धान की कटाई के बाद खेतों में बचे फसल अवशेष किसानों के द्वारा खेतों में ना जलाया जाए इसके लिए जागरूक किया गया इसके साथ ही खेतों में पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तार से बताया गया है।
किसानों को यह भी जानकारी दी गई है कि वर्तमान समय में सरकार के माध्यम से खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है, जिसकी निगरानी सेटेलाइट्स के माध्यम से लगातार की जा रही है खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, चिन्हित किसानों को सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं से वंचित करने के साथ ही उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है, मौके पर कृषि विभाग के अमित सिंह सोनू कुमार संजय सिंह मनीष कुमार अनीता देवी, जनार्दन प्रसाद सहित संदीप कुमार मौर्य सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।