Bihar, पटना: राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइथा के पास फोरलेन पर हुआ, जब तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांचों लोगों की जान चली गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतकों की पहचान पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार (50 वर्ष), संजय कुमार सिन्हा (55 वर्ष), कमल किशोर (38 वर्ष), समस्तीपुर के प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष) और मुजफ्फरपुर के सुनील कुमार झा (38 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सभी वर्तमान में पटना के कुर्जी इलाके में रहते थे और किसी काम से गया गए थे। हादसे के समय ये लोग कार से पटना लौट रहे थे।
हादसा इतना भयानक था कि पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की सूचना पर परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक कमल किशोर एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जबकि बाकी लोग भी अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे थे। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और कुर्जी इलाके में मातम छा गया है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा कार चालक के अनियंत्रण में आने के कारण हुआ है, हालांकि विस्तृत जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की सतर्कता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।