Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, वहां के एक युवक ने मोबाइल पर पब्जी खेलने के दौरान छत्तीसगढ़ की एक युवती को बहला-फुसलाकर रामगढ़ लाया, जिसके बाद शादी का झांसा देते हुए 2 महीने तक यौन शोषण किया, मामले को लेकर भभुआ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की पीड़ित युवती के द्वारा भभुआ महिला थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई थी, जिसके बाद रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोनार के निवासी बेचन साह के पुत्र सतेंद्र साह के द्वारा शादी का प्रलोभन दिया गया, इसी दौरान 2 माह पूर्व युवक छत्तीसगढ़ पहुंचा और वहां से भला फुसलाकर छत्तीसगढ़ के पीड़ित युवती को रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोनार ले आया।
2 माह तक लगातार यौन शोषण किया, जिसके बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया, युवक की इस हरकत के बाद युवती के द्वारा भभुआ महिला थाने में आवेदन देते हुए मामले की पूरी जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
वहीं प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा पीड़ित युवती का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ आरोपित सत्येंद्र साह के गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।