Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नुरुल हक के द्वारा दीपनगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया गया कि पिछले 17 मार्च को पत्रकार दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित घर लौट रहे थे। इसी क्रम मे पीपलतल के समीप बाइक सवार अपराधियों के द्वारा दीपक विश्वकर्मा को गोली मार दी गई थी। तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागिनी विश्वकर्मा का शादी के बाद भी शशांक नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके द्वारा अपने पति पर बार-बार संपत्ति लिखने का दबाव बनाया जा रहा था। संपत्ति हड़पना उनकी मंशा थी, इसलिए उन्होंने प्रेमी संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
आपको बता दे कि दीपक विश्वकर्मा इन दोनों पटना के एम्स अस्पताल में इलाजरत हैं। अपराधियों ने हत्या के नियत से पत्रकार को गोली मारा था। गोली लगने के बाद पत्रकार पूरी तरह जख्मी हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों के मदद से आरोपी पत्नी के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया था। घटना की सूचना पर ज़िले के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के साथ मौक़े पर जिलावरीय अधिकारि अस्पताल पहुंच मामले को संज्ञान में लिया और सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ़्तीश शुरू की गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
इस मामले में पत्नी रागनी विश्वकर्मा के अलावा उसका प्रेमी शशांक कुमार जो रहुई थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद का पुत्र है, जबकि दो सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी साहिल और दीपक कुमार जिसमें घटना के लिए सहयोग किया था। फिल्हाल पुलिस ने इस घटना के उद्भेन के बाद राहत की सांस ली और अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है।