Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही उन्होंने अपने निवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा की पत्रकारों के लिए मोहनियां में प्रेस क्लब बनेगा। पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए योजनाएं बनाई जाएगी, अब पत्रकारों के सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर पहल की जाएगी। मोहनियां में सरकारी जमीन उपलब्ध हो तो प्रेस क्लब आसानी से बन जायेगा। उन्हें बताया गया कि मोहनियां थाना से पूरब सरकारी जमीन है। जिस पर पहले डाकघर बना था। जीटी रोड के चौड़ीकरण के दौरान डाकघर को भवन तोड़ा गया। उसी जमीन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय था। जो अब ध्वस्त हो चुका है। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीआरसी भवन बनने के बाद इसी में बीईओ कार्यालय चलता है। शीघ्र ही वे उक्त भूमि को देखेंगे। सीओ से एनओसी मिलने के बाद प्रेस क्लब बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।