Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
A married youth under Azamnagar police station area of Katihar district found it costly to love, his in-laws beat up the young man badly, the in-laws of the youth, Mohammad Abid, tied him to an electric pole and brought down the fever of love while taking care of him.
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
जानकारी के अनुसार मोहम्मद आबिद की शादी 2016 में आजमनगर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव की रहने वाली शना खातून से हुई थी उनके दो बच्चे भी हैं, पिछले डेढ़ साल से वह मुंबई में मजदूरी कर कटिहार में रहने वाले परिवार को बराबर खर्च भेजा करता था मगर साल 2020 में किसी तरह उसे कटिहार तेलता माधोपुर के रहने वाले एक लड़की से प्रेम हो गया और दोनों के बीच फोन से बात तो लगी, इस दौरान दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का मन बना लिया।
According to the information, Mohammad Abid was married in 2016 to Sana Khatoon, a resident of Mallikpur village of Azamnagar police station area. But in the year 2020, somehow he fell in love with a girl living in Katihar Telta Madhopur and the two started talking on the phone, during which both of them made up their mind to do a court marriage.
- साइबर ठगो ने किसान को लोन दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार, एक गिरफ्तार
- साइबर अपराधियों ने व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए 15 लाख रुपये
जब आबिद कटिहार आया तो दोनों कोर्ट मैरिज के मकसद से जाने की तैयारी कर रहे थे, कोर्ट के बाहर ही उसकी पत्नी और ससुराल के सदस्यों ने आबिद को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, फिर क्या था ससुराल वालों ने उसे खुंटे से बांधकर जबरदस्त पिटाई की और प्यार का भूत उतार दिया।
When Abid came to Katihar, both were preparing to leave for the purpose of court marriage, outside the court, his wife and in-laws caught Abid red-handed with his girlfriend, then what was the in-laws tying him with a peg. Beaten up fiercely and took off the ghost of love.