Bihar: पूर्णिया जिले से एक खबर सामने आ रही है, जंहा पहले पत्नी फिर एक माह से कम उम्र की पुत्री की मौत से दुखी युवक के द्वारा कसबा थाना क्षेत्र के मदारघाट दरगाह रेलवे पुल से पानी भरे धार में छलांग लगा दिया गया। जिसकी तलाश जारी है। वही एनडीआरएफ की टीम युवक के तलाश में जुटी रही, लेकिन शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चला। सोमवार को पुन: उसकी तलाश की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मु0 नदीम बनमनखी थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 10 के दर्जी पट्टी निवासी मु0 नईम के पुत्र है। जिनकी शादी मदारघाट मुस्लिम टोल के मु0 मोज्जमूल उर्फ डोमा के पुत्री बीबी नूरानी खातून के साथ हुई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीबी नूरानी खातून ने 30 जून को एक पुत्री को जन्म दिया था। पुत्री को जन्म देने के बाद 2 जुलाई को बीबी नूरानी खातून की मौत हो गई। वही इधर दुधमुही बच्ची की मौत भी रविवार को हो गई। पत्नी व पुत्री की मौत ने नदीम को झकझोर दिया और वह गहरे सदमे में चला गया। रविवार को पत्नी व पुत्री के वियोग में नदीम ने मदारघाट दरगाह रेलवे ट्रैक के नीचे पानी भरे तालाब में छलांग लगा दी।
जिसके बाद पहले स्थानीय लोगों ने इसकी तलाश शुरु की, लेकिन युवक का कोई अता-पता नहीं चला। बाद में स्थानीय नगर परिषद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ,वार्ड पार्षद मु0 जाकिर हुसैन आदि ने कसबा थाना के साथ सीओ रीता कुमारी को इसकी जानकारी दी। सीओ की सूचना एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी रही।