Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके बाद गुस्साए लोगों ने खूनी पति को एक पेड़ में बांधकर खूब पिटाई की और उसके बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश की परंतु मौके पर पहुंच ताजपुर पुलिस ने लोगो को समझाया लेकिन ग्रामीण लगातार आरोपित पति को पीटते रहे मामला न संभलने पर मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, पुलिस बल और स्थानीय लोगो की मदद से भीड़ से आरोपित पति की जान बचाई और उसे अपने साथ ले गई।
मृतक की पहचान निकसपुर पंचायत के वार्ड 11 के कोमल कुमारी के रूप में हुई है। दरअसल 8 साल पहले पूसा थाना क्षेत्र के वैनी निवासी मुकेश कुमार के साथ कोमल कुमारी की शादी हुई थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए लेकिन पारिवारिक कलह जारी रहा, शादी के बाद से ही उसकी अनबन शुरू हो गया था। कोमल कुमारी को बार-बार प्रताड़ित किया जाता था जिसके कारण वह आपने मायके में ही रहा करती थी। लेकिन सोमवार को मुकेश कुमार अचानक अपने ससुराल में आकर तेज छुरा से अपनी पत्नी पर वर कर दिया और लगातार चाकू मारता रहा। बेटी को बचाने आई माँ को भी उसने नहीं छोड़ा, बहन को बचने आई 6 साल की छोटी बहन प्रीति कुमारी भी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। इलाज जारी है।