Homeसीतामढ़ीपत्नी ने जीता जिला परिषद का चुनाव, पति है 12 राज्यों का...

पत्नी ने जीता जिला परिषद का चुनाव, पति है 12 राज्यों का मोस्ट वांटेड, लोग कहते है रॉबिनहुड

Bihar: सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के गाढ़ जोगिया गांव में एक और जहां पत्नी ने जिला परिषद का चुनाव लड़ा और उसमें जीत भी दर्ज कराई वही दूसरी ओर पति 12 राज्यों का मोस्ट वांटेड है, अब तक इरफ़ान उर्फ उजाले ने देश भर के 12 राज्यों में चोरी की है लेकिन कभी नहीं पकड़ा गया, 12 राज्यों में इरफ़ान पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पत्नी गुलशन परवीन
पत्नी गुलशन परवीन

भले ही वह 12 राज्यों का मोस्ट वांटेड हो लेकिन बिहार के सीतामढ़ी के लिए वह रॉबिनहुड निकाला, उसने अपने क्षेत्र के 7 गांव की सड़कों को एक करोड़ रुपए की लागत से बनवाया है, वही 20 लाख रुपए देकर गरीब पड़ोसी की लड़की की कैंसर का ऑपरेशन भी कराया, इरफ़ान के काम को देखते हुए लोगों ने उसकी पत्नी गुलशन परवीन को जिला परिषद का चुनाव लड़ा दिया और मंगलवार को भी मतगणना में वह जीत भी गई।

दरअसल इरफ़ान घूम घूम कर देशभर में चोरी करता था, उसने यह काबुल किया है की अपने गिरोह के साथ उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगना और गोवा सहित 12 राज्यों में चोरी की है लेकिन वह कभी नहीं पकड़ा गया, पुलिस के मुताबिक वह रात को 1 से 3 बजे के बीच चोरी करता था उसके खिलाफ 12 राज्यों में 40 से ज्यादा मामले दर्ज है।

दरअसल इरफ़ान को गाजियाबाद पुलिस ने कवि नगर की कारोबारी कपिल गर्ग के घर में हुई 1.5 करोड़ की रुपए की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, हालाँकि की इसमें हैरानी की बात यह है की उसकी गिरफ्तारी की जानकारी सीतामढ़ी पुलिस को नहीं है, इस संबंध में पुपरी थानाध्यक्ष ने बताया की सितंबर में पुलिस इरफ़ान की तलाश में गई थी तब गांव में नहीं होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, इससे पूर्व भी उसने नोटबंदी से ठीक पहले दिल्ली में रहने वाले जज के घर में 65 लाख की चोरी की थी, जज ने केस नहीं दर्ज कराया था, इसके अलावा गोवा में गवर्नर हाउस के पास रहने वाले एक कारोबारी के घर में भी लाखों रुपए नगदी और जेवर की चोरी की थी।

वही इरफान की इस करतूत का खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने किया हालांकि उसके क्षेत्र के लोगों ने उसकी करतूत के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया बस इतना कहा की इरफ़ान नेक दिल इंसान था, जरूरत पड़ने पर गांव वालों की मदद करता है, एक समय था जब इरफ़ान के माता पिता को घर चलाने के लिए मजदूरी करनी पड़ती थी लेकिन आज उसकी स्थिति बदल गई है गांव वालों के अनुसार वह उसे करोड़पति बिजनेसमैन समझते थे, वह जब भी घर आता हमेशा लग्जरी कार से ही आता था।

इस संबंध में गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया की इरफ़ान ने किसी भी वारदात से पहले रेकी नहीं की वह अपनी गाड़ी से निकलता था और जहां भी दिल गवाही देता था रुक कर चोरी कर लेता था, उसका अंदाजा इतना सटीक था की वह आज तक जिस भी घर में गया था एक डेढ़ लाख रुपए लेकर ही निकाला, इस दौरान वह कभी पकड़ में नहीं आया कड़ी चौकसी के बाद भी सुरक्षा कर्मियों की उसे पर नजर नहीं पड़ती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments