Bihar news: गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुर में बुधवार को एक पति ने अपनी पत्नी एवं उसके आशिक को कुदाल से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है, उसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं आशिक के शव पुलिस ने बरामद करते हुए अंतिम सांसे गिन रही पत्नी को गया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई, मृतक महिला की पहचान चंद्रकली देवी पति खेलावन मांझी के रूप में की गई है जबकि मृत आशिक की पहचान रामचंद्र यादव के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी खेलावन मांझी अपनी पत्नी के साथ गांव में खेत पटवन में लगे हुए थे, धरमपुर के निवासी रामचंद्र यादव का मोटर पंप लगवा था, इसी मोटर पंप से खेत में पटवन किया जा रहा था, बताया जा रहा कि खेलावन मांझी पटवन करने के दौरान टूटे हुए मेढ़ को मिट्टी डालकर बनाने लगे, तभी उनकी पत्नी चंद्रकली देवी कहीं चली गई जब मेढ़ बनाने के बाद खेलावन मांझी केविन की तरफ गया तो अपनी पत्नी चंद्रकली देवी एवं रामचंद्र यादव को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया पत्नी की बेवफाई को देख पति आग बबूला हो गया और गुस्से में हाथ में लिए कुदाल से ही सबसे पहले तो रामचंद्र यादव पर हमला कर दिया
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
जिससे रामचंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ कुदाल से हमला किया जिसमें वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए इसके बाद वह चुपचाप घर लौट गया, बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद खेलावन मांझी जाकर खूब शराब पिया जिसके बाद खेत के मालिक महेश यादव को पत्नी के द्वारा की गई बेवफाई की बात बताते हुए दोनों की हत्या कर दी यह बात खेलावन मांझी ने बताई, यह बात सुनकर महेश यादव के तो होश उड़ गए, तत्काल इसकी सूचना उनके द्वारा डोभी थाने को दी गई।
- सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर बच्ची का हुआ ऑपरेशन
- पुलिस ने 42 करोड़ की कोकेन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सबसे पहले तो शव को कब्जे में लिया गया जिसके उपरांत अंतिम सांसे गिन रही आरोपित की पत्नी चंद्रकली देवी को तत्काल इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान चंद्रकली देवी की मौत हो गई वहीं पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी खेलावन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में पुलिस का कहना है पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।