Homeभागलपुरपत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण पहले पत्नी फिर खुद को...

पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण पहले पत्नी फिर खुद को मारा चाकू, स्थिति गंभीर

Bihar: भागलपुर जिले के अंतिचक थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा ओरियफ गांव में एक युवक के द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण अपनी पत्नी को चाकू घोप गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, फिर उसके बाद अपने पेट में भी चाकू घोंप लिया। जिसके बाद स्वजनों ने घायल दंपती को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पति मु़ इम्तियाज उर्फ मंगल गोस्वामी ने गांव में पहले शराब पिया और नशे में ससुराल पहुंचा। जहां पत्नी बीबी नुरेशा उर्फ नुसरी से विवाद करने लगा एवं गुस्से में मु़ इम्तियाज ने पत्नी को चाकू से गाल, गला, सिर व हाथ में कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद अपने पेट में चाकू घोंप लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिस कारण पति मु़ इम्तियाज की आतें बाहर निकल आईं। वही घटना के बाद हो-हल्ला होने और रोने की आवाज पर ग्रामीण जुटे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल के स्वजनों के साथ मिलकर दंपती को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। मामले के सम्बन्ध में ससुर मु़ मकबूल ने बताया कि सबौर में रहने वाले विरो गोस्वामी के पुत्र मु़ इम्तियाज उर्फ मंगल गोस्वामी बचपन से ही मेरी बहन के यहां भागलपुर में रहता था। बड़ी पुत्री नुरेशा इंटर की पढ़ाई भागलपुर मेरे पास रहकर कर रही थी। इसी दौरान दोनों बीच प्यार हो गया। इसके बाद मंगल धर्म परिवर्तन कर मु़ इम्तियाज बन गया और उनकी बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों की शादी का करीब 15 साल हो गया है। शादी से पूर्व ही मंगल के माता-पिता सबौर से कहलगांव के कुशापुर गांव में घर बना कर रहने लगे थे। हालांकि वर्तमान में गोड्डा के सरोनी गांव में रह रहे हैं। पुत्र की शादी में उसके माता-पिता की रजामंदी थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”56″ order=”desc”]

शादी के बाद इम्तियाज उर्फ मंगल पत्नी को लेकर गुजरात चला गया। लेकिन गुजरात में पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। क्योंकि नुरेशा का गुजरात में ही एक लड़के से अवैध संबंध हो गया था। दो माह पहले पुत्री अपने प्रेमी के साथ घर पर आ गई और कहा कि पति मारपीट करता है। उसने कहा कि मैं अब अपने प्रेमी से शादी करुंगी। पिता ने पुत्री को समझाया और उसके प्रेमी को पांच हजार रुपये देकर वापस गुजरात भेज दिया। हालांकि पुत्री का मोबाइल पर प्रेमी से बातचीत अब भी हो रही थी। 4 दिन पूर्व दामाद ससुराल आया और पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख पूछा तो उसने कहा कि खाला (मौसी) के बेटे से बात कर रही हूं। इस पर पति को शक हुआ। गुस्से में शुक्रवार की दोपहर दामाद गांव से ही शराब पीकर आया और घटना को अंजाम दिया। उस वक्त मैं मस्जिद में नमाज अदा करने गया था। जहां मुझे घटना की सूचना मिली। नुरेशा को दो पुत्र और दो पुत्री है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments