Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार लौरिया थाना क्षेत्र निवासी हफीजुल्लाह अंसारी की छोटी बेटी निकहत प्रवीण की शादी वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी इस्माइल अंसारी के साथ 26 अक्टूबर 2022 को हुई थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान तथा उपहार दिए थे। शादी के बाद निकहत अपने ससुराल रहने लगी। वही 4 माह बाद उसके पिता विदाई करवाकर अपने घर लाया। जंहा निकहत रो-रोकर बताने लगी कि पति इस्माइल अंसारी चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहा है। ससुर बिकाऊ अंसारी पैसे की मांग करते हैं। सास सोबरातना खातून गहना-जेवर, सोना-चांदी तथा इश्तेयाक अंसारी और कलामुद्दीन अंसारी, दोनों देवर चार पहिया वाहन की मांग कर रहे हैं तथा सभी मिलकर गाली-गलौज, मारपीट करते हैं।
खाना भी समय से नहीं देते हैं। वही सितंबर 2023 में ऑपरेशन से एक पुत्र को जन्म दिया। कोई देखने नहीं आया तथा कोई खर्च नहीं दिया। 24 मई 2024 को बहुत कहने पर देवर कलामुद्दीन अंसारी विदाई करवाकर लाया था। औलाद मियां, रइस आलम, सकील अंसारी, मुन्ना मियां, नेहाल अहमद, नुरुल होदा अंसारी, एजिमुल्लाह अंसारी, रूबी खातून, आसिया खातुन, अरविंद कुमार, रुकसाना बेगम, हफिजुल्लाह अंसारी पक्षद्रोही हो चुके हैं। ये लोग कांड से मुकर गए। कांड के दौरान इन लोगों ने हत्या बताया था। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ अशोक कुमार तिवारी, अनुसंधानक विजय प्रसाद राय, महेश कुमार, सिंपी कुमारी की बयान कोर्ट में दर्ज है।