Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिस जगह अधेड़ महिला की मौत हुई है वह जगह सुरसंड थाना क्षेत्र के बघारी गांव में पड़ता है घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद कुमार और थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और मुआयना किया, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को सुरसंड पुपरी पथ से आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे सुरसंड थाने के हवाले कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक की शादी दो-तीन साल पहले हुई थी शादी के बाद से ही घर से लापता हो गया था घर पर फोन करता ना पत्नी की खोज खबर लेता था अनहोनी की आशंका से ससुराल वालों अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह कर दी इसी बीच सुरेंद्र राय घर लौट आया।
पत्नी के दूसरी शादी की सूचना मिलते हैं वह सदमे में चला गया और इसके लिए अपने माता-पिता को दोषी मानने लगा उसे लगने लगा कि घर वालों की प्रताड़ना से लड़की ने दूसरी शादी कर ली है इसी वजह से वह पागलों की तरह हरकत करने लगा और नशा आदि बुरी आदतों का आदि हो गया, माता पिता के साथ मारपीट और गाली गलौज आम बात हो गई थी इसी बीच उसने अपनी मां की हत्या कर दी।