Homeदरभंगापति बच्चे को शहर में रखकर करवा रहा था पढ़ाई पत्नी गहने...

पति बच्चे को शहर में रखकर करवा रहा था पढ़ाई पत्नी गहने जेवर लेकर गायब

Bihar: दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर इलाके में दो पुत्रों और नकदी, आभूषण के साथ पत्नी गायब हो गई जिसके बाद पीड़ित पति अजीत कुमार सिंह ने इसे लेकर बहादुरपुर थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें  जाले थानाक्षेत्र के चंदौना निवासी प्रत्युष परासर उर्फ रवि को आरोपित करते हुए कहा है कि वह शारीरिक शोषण करने और देह व्यापार में बेचने के लिए अपहरण कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बहादुरपुर थाने
बहादुरपुर

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक बच्चों को पढ़ाने के लिए दरभंगा में किराए के मकान में रहता था पीड़ित पति ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपित उनके 10 और 8 वर्षीय पुत्र की हत्या कर सकता है।

बताया कि 18 मई को पटना गया था इसी बीच उनकी सास फोन पर 21 मई को घटना की सूचना दी, बताया कि उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को प्रत्युष परासर दरभंगा शहर से ले गया है, जिसके बाद वह अपने दरभंगा में किराए वाले मकान पहुंचे तो उन्हें ना उनकी पत्नी मिली नहीं दोनों पुत्र घर से 25000 नगदी और डेढ़ लाख के आभूषण सहित 3 लाख की संपत्ति गायब थी इसके बाद काफी खोजबीन की गई आरोपी सहित पत्नी का फोन स्विच ऑफ बता रहा था जिसके बाद पीड़ित पति ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments