Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है जबकि मृतक महिला के मायके वालों के द्वारा जबरन जहर देकर हत्या करने की बात बताई जा रही है, मृतक महिला की पहचान ग्राम आमंव के निवासी अनिल बिंद की 42 वर्ष की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम आमंव के निवासी अनिल बिंद की पत्नी रीता देवी की मौत बुधवार की रात 11:30 बजे के आसपास संदिग्ध स्थिति में हो गई, इस घटना के बाद मामले की सूचना मृतिका के मायके के परिजनों की मिला जहां से मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए, हत्या की बात बताई जा रही है, इस मामले में मृतक महिला के पिता मोती बिंद जो की चैनपुर के गाजीपुर बलुआ के निवासी हैं के द्वारा बताया जा रहा है उनकी पुत्री रीता देवी को पति के द्वारा जबरन जहर खिलाकर मार दिया गया है।
वहीं सूत्रों की माने तो बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद के दौरान पति अनिल बिंद के द्वारा पत्नी को जहरीला पदार्थ खिला दिया गया और खुद भी खा लिया गया, मगर बताया जा रहा है कि पति के द्वारा जो जहरीला पदार्थ खाया गया था उसके कुछ समय बाद ही पति को उल्टी होने लगी और सारा जहर बाहर निकल गया, जबकि पत्नी को जहर खिलाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।
वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया रात में एक महिला की मौत की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से प्राप्त हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक महिला रीता देवी पति अनिल बिंद के शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव मृतक के महिला के मायके के परिजनों को सौंप दिया गया है, मौत किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सकता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा वर्तमान समय में मृतक महिला के मायके वालों के तरफ से भी अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि इस घटना के बाद पति फरार है।