Homeगयापति ने की पत्नी की हत्या, गुनाह छिपाने के लिए बनाई फर्जी...

पति ने की पत्नी की हत्या, गुनाह छिपाने के लिए बनाई फर्जी कहानी

Husband killed his wife, made a fake story to hide the crime

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज

Bihar: गया जिले के गन्नी पिपरा अंतर्गत रविवार को पति के द्वारा 35 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई, वही हत्या के बाद लोगों को भ्रमित करने के लिए गांव में पति के द्वारा आत्महत्या करने की फर्जी कहानी फैलाई दी, लेकिन आरोपी की इस चालाकी को उसके 10 साल के बेटे ने सबके सामने उजागर कर दिया, वही घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह पहुंची फतेहपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार गन्नी पिपरा निवासी बबीता देवी अपने चार बच्चों के भरण पोषण के लिए गांव गांव घूमकर दातुन बेचने का काम करती थी, वही उसका पति संभु मांझी गेट ग्रिल पेंट करने का कम करता था और सारे पैसे शराब में उड़ा देता था, इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, रविवार की शाम को भी दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी दौरान शम्भू ने बबीता की हत्या लतर से बने रस्सी से कर दी।

हत्या के बाद पति ने बड़ी चालाकी से शव को चौकी पर रख दिया, लेकिन पति के द्वारा पत्नी की हत्या करते उनके अपने ही बच्चों के द्वारा देख लिया गया था, जिसके बाद पति की चालाकी धरी की धरी रह गई।

वही पति शंभू माझी के द्वारा बताया जा रहा है की उसकी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी, साथ ही हर बार जान देने की बात कहती थी, रविवार को भी वह अपने कमरे में अंदर से दरवाजा लगाकर फांदे से झूम गई, वही कमरे की ऊंचाई काफी कम रहने से आत्महत्या की बात झूठी साबित हो रही है, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची थी, तब कमरे में कहीं भी फंदा लगाने का निशान नहीं मिला।

वही इस संबंध में फतेहपुर थाना अध्यक्ष मनोज राम ने बताया की शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया से हत्या का मामला लग रहा है, वही शंभू माझी को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments