Homeसीतामढ़ीपति घर चलाने के लिए कमाता था बाहर पत्नी अय्याशी के लिए...

पति घर चलाने के लिए कमाता था बाहर पत्नी अय्याशी के लिए चलाती थी देह व्यापार का धंधा चार महिला व दो अय्याश गिरफ्तार

Bihar: सीतामढ़ी जिले में एक बेहद चौका देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नवविवाहिता ने पति की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर देह व्यापार का धंधा चलाना शुरु कर दिया, जिसका खुलासा होने के बाद आसपास के लोग दंग है, इस भंडाफोड़ में 4 महिला सहित दो पुरुषों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के शहर से सटे बसवरिया पुरुषोत्तमपुर नगर वार्ड संख्या 4 इलाके का है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बसवरिया के पुरुषोत्तमपुर नगर के एक फ्लैट में एक महिला के द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस के द्वारा स्पेशल टीम का गठन करते हुए अड्डे पर छापेमारी की गई तो बड़ा भंडाफोड़ हुआ जहां से पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 2 युवकों को को भी पकड़ा है, बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला का पति बाहर रहकर अपने घर परिवार को चलाने के लिए काम करता है।

इधर उसकी पत्नी अय्याशी के धंधे के लिए एक फ्लैट किराए पर लेकर सेक्स रैकेट का धंधा चला रही थी, वहीं पुलिस के इस छापेमारी के बाद उजागर हुए इस पूरे मामले को ले स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हैं कि इतना बड़ा सेक्स रैकेट मोहल्ले में चल रहा था और किसी को कुछ जानकारी भी नहीं थी, देह व्यापार में संलिप्त गिरफ्तार लोगों में सेक्स रैकेट संचालिका सहित अन्य तीन महिलाएं उनके साथ जो दो जो अय्याश गिरफ्तार हुए हैं वह पुरौना के निवासी धर्मराज साह पिता स्वर्गीय नंदलाल साह एवं कोट बाजार के निवासी संजय साह पिता भोला साह का नाम शामिल है।

बताया जा रहा है कि इसकी गुप्त सूचना डीएसपी मुख्यालय राकेश कुमार रंजन को मिली थी इसके बाद इस मामले में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें महिला थानाध्यक्ष रेखा सिंह नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को सम्मिलित किया गया, जब पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की तो उक्त फ्लैट के बाहर से ताला लटका हुआ दिखा पुलिस परेशान हो गई कि फ्लैट बंद है, गलत सूचना किसके द्वारा दी गई अगल बगल से पूछताछ किया गया तो पता चला बगल से छोटा सा गेट भी है, काफी प्रयास के बाद अंदर से हो गेट खुल सका।

जब पुलिस अंदर पहुंची तो तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष जबकि एक अन्य कमरे में एक पुरुष एवं एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, कमरे में तलाशी ली गई तो दो-तीन कंडोम एवं खुले हुए दो पैकेट बरामद हुए जबकि तकिया के नीचे से खुले हुए कंडोम का पैकेट मिला पकड़ी गई महिला से पूछताछ किया गया तो संचालिका ने बताया कि वह किराए का मकान ली हुई है, पति बाहर रहता है दूसरी महिलाओं के बारे में उसने जानकारी दी कि सभी उससे मिलने आई है, इन सबसे इन महिलाओं का कोई संबंध नहीं है।

मगर जब गिरफ्तार संजय साह एवं धर्मराज साह से पुलिस ने पूछता शुरू किया तो पूरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया पुरुषों ने बताया उक्त महिला किराए के रूम रखी है, और महिलाओं को बुलाकर यहां देह व्यापार का धंधा करवाती है यह लोग इसी कार्य के लिए यहां आए थे। काफी पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments