Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में वैसे सभी बच्चे जो 6 से 18 वर्ष के बीच में है और विद्यालय में किसी कारण वश पढ़ाई छोड़ चुके हैं उन्हें चिन्हित करते हुए मुख्यधारा से जोड़ते हुए विद्यालय में नामांकन करवाने का कार्य किया जाएगा, इसके लिए शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में सर्वे कर ऐसे बच्चों की पहचान करेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सर्वे को लेकर चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया, सर्वे के दौरान प्रपत्र में भरे जाने वाली सभी बारीकियों के बारे में प्रधानाध्यापकों को जानकारी दी गई है, प्रशिक्षक के द्वारा पहले सभी प्रधानाध्यापकों को सर्वे प्रपत्र उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद इस प्रपत्र को कैसे भरा जाना है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि ऐसा देखा गया है कि बच्चे आठवीं या दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं. सर्वे में पढ़ाई छोड़ने वाले ऐसे बच्चों को चिन्हित कर पढ़ाई छोड़ने का कारण भी अंकित करना है साथ ही चिन्हित बच्चों का नामांकन भी पोषक क्षेत्र के विद्यालय में कराना है, यह नामांकन प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा. शिक्षक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जाकर 6 से 18 आयु वर्ग के वैसे बच्चों चिन्हित करेंगे जो या तो विद्यालय में कभी नामांकित नहीं हुए हैं या फिर विद्यालय में नामांकन के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं एवं एक विद्यालय से टीसी लेने के बाद दूसरे विद्यालय में नामांकन ही नहीं कराए हैं।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह सर्वे काफी जिम्मेदारी का कार्य है अनामांकित या ड्रॉपआउट बच्चे ना छूटे इसका जरूर ख्याल रखें, इस बैठक के दौरान कृष्णानंद तिवारी, हृदय नारायण सिंह, अशोक कुमार, विजय कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।