The neighbor accused the mother of grazing buffalo in the field, broke the hand of the mother, fired an ax on the daughter’s head
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त मारपीट में 60 वर्षीय वृद्ध महिला रजिंद्री देवी का दाहिना हाथ टूट गया तो नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री कुंती कुमारी के सर पर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, इस मामले को लेकर चैनपुर थाने में घायल मां एवं पुत्री के द्वारा शिकायत की गई है, जहां से इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए पारस यादव के द्वारा बताया गया कि यह घर पर नहीं थे, इनकी 60 वर्षीय पत्नी रजिंद्री देवी, दो पुत्री कुंती कुमारी एवं पूजा कुमारी घर में थी, इनलोग द्वारा दरवाजे पर ही भैंस को चरने के लिए छोड़ दिया गया था।
भैंस आरी पर चर रही थी, उस दौरान गांव के ही मोहन यादव पिता रामसूरत यादव एवं मोहन यादव की पत्नी रीता देवी गाली गलौज करते हुए घर में घुस गई, मोहन यादव अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए थे, जिससे इनकी पत्नी के ऊपर प्रहार कर दिया गया, बचने के क्रम में इनकी पत्नी के हाथ पर गंभीर चोट लगी और हाथ टूट गया है।
वहीं इनकी पुत्री कुंती कुमारी के सर पर, कुल्हाड़ी के प्रहार से गंभीर चोट आई है, जो घायल होकर वही बेहोश हो गई थी, बीच-बचाव कर रही इनकी 12 वर्षीय छोटी पुत्री के साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई है। जब घर पहुंचे तो घर सभी लोग गंभीर अवस्था में जख्मी थे, ग्राम पंचायत डूमरकोन दुर्गम पहाड़ी पर स्थित होने के कारण एवं आवागमन की सुविधा बेहतर उपलब्ध ना होने के कारण चैनपुर थाना पहुंचे में काफी विलंब हुआ शाम 3 बजे पहुंचकर थाने पर इसकी सूचना दिए और शिकायत की है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है दो लोगों को चोटे भी आई हैं, जिसमें एक वृद्ध महिला है दूसरी उसकी पुत्री है, दोनों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां इलाज हो रहा है आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।