Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतकों की पहचान सैनी छापर गांव निवासी योगेंद्र दुबे और उनके पुत्र आदित्य दुबे के रूप में हुई है परिजनों का कहना है कि पिता पुत्र दोनों का विवाद उनके पड़ोसी कृष्णानंद दुबे के ड्राइवर से बुधवार को हुआ था जिसमें योगेंद्र दुबे और उनके पुत्र ने मिलकर ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिसके बाद पीड़ित के मालिक कृष्णानंद दुबे ने मैरवा थाने में आवेदन दर्ज कराया था।
गुरुवार की सुबह उसी मामले को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच बहस हुई जिसके बाद मामला अचानक मारपीट में बदल गया और दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे, इस दौरान दोनों के बीच में लड़ाई का फायदा उठाते हुए कृष्णानंद दुबे के पड़ोसी वीरेंद्र दुबे ने अपने लाइसेंसी राइफल से गोली दागनी शुरू कर दी गोलीबारी में एक गोली योगेंद्र दुबे को जा लगी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई जबकि दूसरी गोली उनके पुत्र के जांघ में लगी जिसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र दुबे का भी पहले से ही योगेंद्र और कृष्णानंद के साथ विवाद चल रहा था, घटना के बाद पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों वीरेंद्र दुबे और विजेंद्र दुबे को हिरासत में ले लिया है, साथ ही घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं।