Bihar/कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा से एक विवाहिता अपने तीन बच्चों के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। इस मामले में पीड़ित पति ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर पत्नी और बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में राहुल जायसवाल, पिता मुन्ना जायसवाल, निवासी ग्राम सिहोरिया, थाना चांद ने बताया कि वह नगर पंचायत हाटा में किराए के मकान में रहते हैं। घटना के दिन वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी पुनीता देवी अपने तीनों बच्चों के साथ सुबह करीब 10:55 बजे घर का सामान लेकर कहीं चली गई।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पत्नी और बच्चों के घर से निकलने की पुष्टि हुई है। पीड़ित पति ने बताया कि उन्होंने पत्नी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दो बार रिंग जाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ और कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
पीड़ित का आरोप है कि उनके मकान के नीचे रहने वाली शपीना खातून नामक महिला चार दिन पहले ही घर से कहीं चली गई है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इसी महिला ने उनकी पत्नी और बच्चों को बरगलाकर अपने साथ ले गई है।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पत्नी और बच्चों के लापता होने के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।



