Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ व्यवहार न्यायालय
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
न्यायमूर्ति संजय कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं होंगी उसका निदान किया जाएगा यथाशीघ्र न्यायालय भवन एवं अधिवक्ता भवन चालू होगा, अधिवक्ता संघ के सभागार में सम्मानित अधिवक्ता को मैं इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, कार्यक्रम में बहुमूल्य समय निकालकर हमारे बीच अपनी समस्या से अवगत कराएं ये अच्छी बात है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार का हार्दिक अभिनंदन करता है उनकी समस्याओं को सुनने के बाद न्यायमूर्ति के द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि अधिवक्ता संघ की जो भी समस्या है उसका जल्द समाधान किया जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के ररविंद्र चौबे, ओम प्रकाश, मंटू पांडे, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, अनिल कुमार, उपेंद्र पांडे, मधुबन चौबे, अजीत सिंह, अमर देव सिंह, मदन गोपाल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, वेद प्रकाश सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी, सरोज तिवारी, मीना श्रीवास्तव, धर्मेंद्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र दुबे, जितेंद्र उपाध्याय, जयप्रकाश चौबे, अरविंद कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]