Homeचैनपुरपटना से पहुंची टीम व डीएम ने किया मेडिकल कॉलेज के चयनित...

पटना से पहुंची टीम व डीएम ने किया मेडिकल कॉलेज के चयनित भूमि का निरीक्षण

Bihar: कैमूर जिले में प्रगति यात्रा पर पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के बाद उनके द्वारा की गई घोषणा की, कैमूर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा इस पर त्वरित कार्रवाई नजर आई है, महज 24 घंटे के अंदर बुधवार को पटना से पहुंची टीम के द्वारा चैनपुर प्रखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भूमि की जांच पड़ताल की गई है, मौके पर डीएम सावन कुमार भी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा कैमूर वासीयों के लिए कई सौगातें दी गई थी, जिसमें एक मेडिकल कॉलेज खोलने की भी बात कही गई है, उक्त मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए चैनपुर में भूमि का चयन किया गया है, चयनित भूमि की जांच के लिए पटना से पहुंचे टीम के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया है।

चयनित भूमि का रकवा 25 एकड़ है, खास बात यह है कि यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 219 से बिल्कुल ही सटे हुए हैं, जबकि भभुआ शहरी क्षेत्र से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही वाराणसी रांची एक्सप्रेस-वे जिसका निर्माण चल रहा है, की भी दूरी इस मेडिकल कॉलेज से ढाई किलोमीटर की है, जिस कारण से यह भूमि काफी बेहतर है, चयनित भूमि की पूरी रिपोर्ट पटना में सबमिट की जाएगी इसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि का जैसे ही पटना से पहुंची टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाने लगा स्थानिक लोगों में काफी हर्ष देखा गया, लोगों की भीड़ जुट गई लोगों का यह मानना है कि अगर यहां मेडिकल कॉलेज खुलता है तो चैनपुर प्रखंड का चौमुखी विकास होगा, लोगों के द्वारा सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments