Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वारदात के वक्त मंती देवी और उनकी पुत्री पूनम घर पर अकेले थे पूनम बेकरी और कंफेक्शनरी कारोबारी विभाष चंद्र झा की पत्नी थीं जबकि मंती उनकी सास थीं, मंती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पूनम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई, विभाष चंद्र झा की जमाल रोड पर बेकरी और कंफेक्शनरी कारोबार है, सबरीनगर में स्थित तीन मंजिला मकान के नीचे बेकरी और कंफेक्शरी का गाेदाम है जहां कच्चा माल रहता है, बताया जा रहा है कि विभाष चंद्र झा की पत्नी मूल रूप से भागलपुर के सुल्तानगंज की रहने वाली है और उनका एक बेटा गुरुग्राम में एक एयरलाइंस में इंजीनियर है।
घटना के वक्त मां और बेटी घर पर अकेले थे स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद झा घर पहुंचे और पुलिस को सुचना दी, फुलवारीशरीफ थानेदार एकरार अहमद खान मौके पहुंचे और जांच में जुट गए हैं,वही विभाष चंद्र झा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि पत्नी और सास दोनों खून से लथपथ है सास के सिर और शरीर के कई हिस्से में गहरे जख्म के निशान थे पत्नी की भी हालत यही थी सास को जब उन्होंने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी जबकि पत्नी की सांसे चल रही थी जिसे वह पारस अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।
दरअसल ग्राहक बनकर अपराधियों ने घर के मेन गेट का दरवाजा खटखटाया था दरवाजा खुलते ही अपराधी ने दोनों मां बेटी को कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दिया विरोध करने पर दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया पुलिस के अनुसार जिस तरह से मां बेटी की हत्या की गई है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे परिचित है यही नहीं करीबी थे, अपराधियों को इस बात की भी जानकारी थी कि घर पर कहाँ डीवीआर लगा है साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधी सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ ले गए, आसपास के किसी भी घर में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है लूट और डबल मर्डर के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है, पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे कोई परिचित हो सकता है।