Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लालू यादव ने कहा है कि जल्द ही आपकी समस्या का निदान किया जाएगा वही राजकुमार झा ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में ऑटो का हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए रहेगा, वहीं 5 सितंबर को पटना जिले के ऑटो चालक और फुटपाथ दुकानदार मिलकर पटना बंद रखेंगे, बिहार के विभिन्न जिलों से लोग वहां पहुंचे थे, कुछ लोग इलाज के लिए आए हैं, PMCH जाना है, किसी को IGIMS जाना है लेकिन यहां घंटों से खड़े हैं, लेकिन कोई ऑटो नहीं मिल रहा है, स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा, किसी को स्कूल, किसी को क्लिनिक जाना है परेशान है, कुछ छात्र जो रोज पटना आ कर पढ़ाई करते हैं, वो भी परेशान दिखे, भीड़ बढ़ जाने के बाद वहां पुलिस पहुंची और सरकारी बस से लोगों को जाने की सलाह देती दिखी।
पटना जंक्शन से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले लोगों को ऑटो नहीं मिल रही, पटना में लगभग 5000 ऑटो हैं, इसमें 80% पर हड़ताल का पूरा असर है एक दिन में 100% ऑटो चलने पर लगभग 4 से 5 लाख पैसेंजर आते-जाते हैं, पटना नगर निगम आयुक्त और ऑटो चालक संघ के साथ बातचीत हुई संतोषजनक बातचीत नहीं होने पर शनिवार को पूर्वी क्षेत्र के सभी ऑटो रिक्शा को बंद कर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है, इसकी वजह है कि पटना जंक्शन के पास टाटा पार्क और ऑटो स्टैंड को मेट्रो निर्माण के लिए घेराबंदी की जा रही है इसको लेकर ऑटो चालकों ने विरोध किया, इसके बाद नगर निगम प्रशासन और ऑटो यूनियन के साथ बैठक हुई लेकिन बातचीत से कोई हल नहीं निकला।