Bihar: पटना ज़िले से सटे मनेर थाना क्षेत्र के महिनावां में, उस समय सनसनी फैल गई जब एक 12 साल की मासूम नाबालिग बच्ची का शव गांव के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। बच्ची के परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या दुष्कर्म के बाद की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों की आशंका
परिजनों का कहना है कि बच्ची घर से लकड़ी लाने के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। बाद में ग्रामीणों ने बगीचे में उसका शव देखा। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि बच्ची के साथ गलत काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर मनेर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया, जिन्होंने कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारियों का बयान
सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस को मृतका के गुमशुदगी की शिकायत पहले ही प्राप्त हुई थी और उस पर जांच जारी थी। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।
गांव में आक्रोश
इस घटना से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
पुलिस का आश्वासन
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।



