Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही जब युवक को अपने एटीएम कार्ड बदले जाने का शक हुआ, तब उसने तुरंत पंडारक थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बेगूसराय निवासी पिंकू पोद्दार को पीएनबी एटीएम के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल लिया। वह बाढ़ अनुमंडल में एटीएम फ्रॉड के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
वही दूसरी ओर पुलिस ने मोकामा में 29 मई को एक बंद घर में चोरी और 28 और 30 जून को मरांची में दो बंद घरों में चोरी के मामलों का खुलासा किया है। मोकामा में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक जांच टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोकामा के मिक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह चोरी के एक दर्जन से भी अधिक मामलों में शामिल रहा था। मरांची में एक ठेकेदार के घर में चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। लेकिन चोरों का मुंह ढका होने से पुलिस को उन्हें पकड़ने में काफी मुश्किल आ रही थी। अब उसने पूछताछ में मरांची के दोनों बंद घरों में चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। उसके पास से चोरी का कुछ सामान भी मिला है। पुलिस चोरी के सामानों की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।