Bihar: पटना जिले के पचमहला थाना क्षेत्र में मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। घायल अवस्था में बच्चे को देर रात पुलिस द्वारा इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों के मुताबिक, घटना के समय बच्चे के पिता मजदूरी करने बाहर गए थे और मां बैंक का काम करने गई हुई थी। इसी दौरान मोहल्ले का ही एक युवक बच्चे को अकेला देखकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। बाद में जब मां घर लौटी तो उसने बच्चे को घायल अवस्था में पाया। पूछताछ करने पर मासूम ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पचमहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।