Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार किए गए युवक का नाम संजीव कुमार है जो मूल रूप से नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं इलाके का निवासी है इसे पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके पास से पुलिस ने तीन कीपैड मोबाइल बरामद किए हैं इन बरामद मोबाइलों में से पांच अलग अलग सिम कार्ड मिले हैं वह पांच अलग-अलग नंबरों से लोगों को कॉल किया करता था और कमिश्नर का ओएसडी बता कर लाखों रुपए की मांग करता था।
उन्हीं में से एक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी डिविजनल कमिश्नर कुमार रवि को दी साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया, इसके बाद कमिश्नर ने खुद इस शातिर के नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई बात नहीं हो सकी, इसके बाद कमिश्नर ऑफिस के लिपिक नवल किशोर शर्मा के बयान पर गांधी मैदान थाना में 12 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई।
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर संजय को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ कर रही है यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से रुपए की ठगी की है और उसका पुराना इतिहास क्या रहा है इन सब के बारे में पुलिस पता लगा रही है।