Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
In Patna AIIMS, Bihar, doctors removed a cyst from the abdomen of a 17-year-old girl equal to 9 months of pregnancy, the girl complained of shortness of breath, weight loss, loss of appetite and abdominal enlargement. On February, Dr. Indira Prasad was shown in the OPD, even the doctors were surprised to see such a big stomach of an unmarried girl.
किशोरी ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था, सोनोग्राफी और सीटी स्कैन कराने पर उसके अंडाशय में एक सिस्ट का पता चला, किशोरी अविवाहित है इसलिए चीरा लगाना भी ठीक नहीं था, साथ ही इस सिस्ट को सावधानी से निकलना था जिससे भविष्य में वह मां बन सके, दोनों अंडाशय को बचाना मुश्किल काम था जिसे डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक सफल सर्जरी करके दोनों अंडाशय को भी बचा लिया।
इस संबंध में डॉ इंदिरा ने बताया कि ऑपरेशन से पहले किशोरी का वजन 49.5 किलो था बाद में 33 किलो हो गया इसके अलावा पानी भर गया था जिसे ड्रेन करके पानी निकाला गया, फिर दूरबीन पद्धति से सफल सर्जरी करके सिस्ट को निकाला गया, सर्जरी में करीब 3 घंटे से अधिक का समय लगा।
बिहार में अब तक इतना बड़ा ओवरी का सिस्ट नहीं निकाला गया होगा, किशोरी को पटना एम्स ने शनिवार को छुट्टी दे दी, वही इस तरह के सिस्ट बेनाइन ट्यूमर के मल्टीपल कारण हो सकते हैं, वैसे आमतौर पर यह जेनेटिक ही होता है सिस्ट निकालने के बाद कैंसर मार्कर की भी जांच की गई जो नेगेटिव मिला है, सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. शगुफ्ता और डॉ. उपासना शामिल थीं।