Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां बाल उगने के बाद ज्यादा समय पर रहकर कमजोर पड़ जाते हैं, इस रिसर्च में काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, पटना एम्स में गंजेपन को खत्म करने का यह शोध न्यूरो फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर कर रहे हैं, अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिडेंट और न्यूरो फिजियोलॉजी में एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर योगेश कुमार के नेतृत्व में यह शोध की जा रही है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
पटना एम्स के डॉक्टरों के अनुसार हेलमेट में लेजर लाइट के सहारे बाल उगने की कोशिश की जा रही है, जो हेलमेट में बनाने की तैयारी में है, उसमें 32 तरीके के लेजर एलईडी लगाए हैं जैसे ही कोई व्यक्ति इस हेलमेट को पहनेगा इस हेलमेट से लाइट निकलने शुरू हो जाएगी, हेलमेट में 32 तरह की लेजर लाइट निकलेगी, हर लेजर लाइट का अलग-अलग काम होगा, यह बेहद प्रभावशाली होगा।
- स्कार्पियो ने खड़ी ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत 7 घायल
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान कहा, सरकार रामगढ़ में लाएगी मां गंगा का पानी
एम्स के डॉक्टर योगेश कुमार के अनुसार उन्हें इस दौर में ढेर सारे लोगों के समय से पहले गंजे होने की समस्या को देख कर यह शोध करने की प्रेरणा मिली, दरअसल गंजापन की समस्या को दवाई दूर नहीं कर पाती, ऐसे में उन्होंने बाल उगने के तीन स्टेप का अध्ययन किया और फिर बाल के झड़ने पर रोक और फिर से उगने के तरीके पर काम किया, इससे समस्या का समाधान सामने आया है।
- पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करो को किया गिरफ्तार
- यात्रियों से भरे बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 1 मौत 9 घायल
किसी इंसान के बाल तीन स्टेप में शरीर के बाहर आते हैं, पहले एनाजन और टेलाजन औऱ फिर केटाजन, बाल सबसे ज्यादा एनाजन स्टेज में बढ़ते हैं, गंजापन के शिकार लोगों पर शोध किया गया तो पाया गया कि जो गंजे हो जाते हैं उनके एनाजन फेज में कम समय तक बाल रहते हैं, इसके कारण टेलाजन फेज का समय बढ़ जाता है, जिन लोगों में टेलाजन फेज आ गया है उसे एनाजन फेज में रिवर्ट कर दिया जाये तो लाभ हो जायेगा, इसका कोई बुरा परिणाम भी नही होगा।