Homeपटनापटना एम्स के डॉक्टर बनायगे गंजापन दूर करने वाला हेलमेट

पटना एम्स के डॉक्टर बनायगे गंजापन दूर करने वाला हेलमेट

Bihar: पटना एम्स और आईआईटी मिलकर एक ऐसा हेलमेट तैयार करने जा रही है जिससे गंजापन दूर होता है इस खास हेलमेट को रोजाना 3 घंटे पहनने से 3 से 4 महीने में ही नए बाल उगने शुरू हो हो जाएंगे यह हेलमेट उन लोगों के लिए भी काफी मददगार है, जिनके बाल झाड़ रहे हैं और गंजेपन की ओर बढ़ रहे हैं भारत में इस तरह का पहली बार स्किन की उस लेयर का रिसर्च किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हेलमेट में लेजर लाइट
हेलमेट में लेजर लाइट

जहां बाल उगने के बाद ज्यादा समय पर रहकर कमजोर पड़ जाते हैं, इस रिसर्च में काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, पटना एम्स में गंजेपन को खत्म करने का यह शोध न्यूरो फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर कर रहे हैं, अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिडेंट और न्यूरो फिजियोलॉजी में एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर योगेश कुमार के नेतृत्व में यह शोध की जा रही है।

पटना एम्स के डॉक्टरों के अनुसार हेलमेट में लेजर लाइट के सहारे बाल उगने की कोशिश की जा रही है, जो हेलमेट में बनाने की तैयारी में है, उसमें 32 तरीके के लेजर एलईडी लगाए हैं जैसे ही कोई व्यक्ति इस हेलमेट को पहनेगा इस हेलमेट से लाइट निकलने शुरू हो जाएगी, हेलमेट में 32 तरह की लेजर लाइट निकलेगी, हर लेजर लाइट का अलग-अलग काम होगा, यह बेहद प्रभावशाली होगा।

एम्स के डॉक्टर योगेश कुमार के अनुसार उन्हें इस दौर में ढेर सारे लोगों के समय से पहले गंजे होने की समस्या को देख कर यह शोध करने की प्रेरणा मिली, दरअसल गंजापन की समस्या को दवाई दूर नहीं कर पाती, ऐसे में उन्होंने बाल उगने के तीन स्टेप का अध्ययन किया और फिर बाल के झड़ने पर रोक और फिर से उगने के तरीके पर काम किया, इससे समस्या का समाधान सामने आया है।

किसी इंसान के बाल तीन स्टेप में शरीर के बाहर आते हैं, पहले एनाजन और टेलाजन औऱ फिर केटाजन, बाल सबसे ज्यादा एनाजन स्टेज में बढ़ते हैं, गंजापन के शिकार लोगों पर शोध किया गया तो पाया गया कि जो गंजे हो जाते हैं उनके एनाजन फेज में कम समय तक बाल रहते हैं, इसके कारण टेलाजन फेज का समय बढ़ जाता है, जिन लोगों में टेलाजन फेज आ गया है उसे एनाजन फेज में रिवर्ट कर दिया जाये तो लाभ हो जायेगा, इसका कोई बुरा परिणाम भी नही होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments