Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है वही मोहनिया थाना और जीआरपी के बीच कार्यक्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति रही इस कारण से 2 घंटे तक रेल ट्रैक पर शव पड़ा रहा घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई पहले तो लोगों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया पुलिस घटनास्थल पहुंची और जीआरपी का क्षेत्र होने की बात कह कर वापस लौट गई इसके बाद जीआरपी पहुंची।
जीआरपी शव को कब्जे में लेते पहचान में जुट गई है लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है इस संबंध में मोहनिया रोड जीआरपी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि सोमवार को पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार एक छात्र मोहनिया आ रहा था इस दौरान ट्रेन की बोगी गेट पर खड़ा था तभी भभुआ रोड स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पूरब वह रेल पुल से टकराकर नीचे गिर पड़ा उसके सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची जीआरपी शव को थाने ले आई और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के पहचान के प्रयास में जुट गई है।