Homeकैमूरपक्ष में फैसला ना होने से सरपंच को जान मारने की धमकी,...

पक्ष में फैसला ना होने से सरपंच को जान मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

Bihar: कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पसाई पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच के द्वारा आवेदन देते हुए धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है दरअसल सरपंच के द्वारा जमीन विवाद को लेकर फैसला सुनाया गया था वादी और उनके दो बेटों के द्वारा पक्ष में फैसला नहीं होने पर ग्राम कचहरी में ही सरपंच से उलझ गए और फैसले की कॉपी और पंजी को फाड़ते हुए सरपंच को जान से मारने की धमकी दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना शनिवार को पसाई पंचायत के खजुरा महावीर मंदिर के पास पंचायत भवन स्थित ग्राम कचहरी की है इस मामले में पसाई पंचायत सरपंच दीपक कुमार के द्वारा बेलाव थाने में धमकी देने वाले सहित तीन लोगों के खिलाफ आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सरपंच दीपक कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी की बैठक में बसुहारी गांव के झगडू राम उर्फ जगरोपन राम पिता स्वर्गीय लालची के तीन भाइयों की जमीन का बंटवारा का मामला था जिसका फैसला सुनाया तो झगडू राम नाराज हो गए और उन्होंने अपने दो पुत्र अशोक राम और उमेश राम के साथ मिलकर बैठक की पंजी और फैसले की कॉपी को छीनकर फाड़ दिया और सभी पंचों सदस्यों के सामने मुझे गोली मारने की धमकी दी।

कचहरी का काम घंटो बाधित रहा, ग्राम कचहरी में उपस्थित सदस्यों को अपमानित किया गया इस घटना के बाद उन्होंने थाने पहुंच आवेदन दिया है वह इस संबंध में जानकारी देते हुए बेलांव थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि सरपंच द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments