Homeकुदरापंपिंग सेट चुराकर टेंपो पर ले जाते चार लोगों को पुलिस ने...

पंपिंग सेट चुराकर टेंपो पर ले जाते चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested four people who stole pumping sets and took them on tempo

कुदरा थाना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना की पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार अपराधकर्मियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पंपिंग सेट चुराकर टेंपो पर लादकर ले जा रहे थे। डीजल से चलने वाले मोटर से युक्त इन पंपिंग सेटों का इस्तेमाल गांवों में किसान खेतों की सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं।

The police of Kudra police station in Kaimur district arrested four criminals of the inter-district gang when they were stealing a pumping set and carrying it on a tempo. These pumping sets fitted with diesel-powered motors are used by farmers in villages to irrigate the fields.

हालांकि पकड़े गए लोग किस गांव से पंपिंग सेट चुरा कर ले जा रहे थे यह ज्ञात नहीं हो सका है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में कैमूर जिला के बेलांव थाना के बड़कागांव के रघुवंश सिंह का पुत्र कृष्णा सिंह, सबार थाना के बिजरा गांव के छोटू सिंह का पुत्र संजय कुमार तथा रोहतास जिला के चेनारी के अरुण बिंद का पुत्र विवेक कुमार एवं महेंद्र प्रसाद माली का पुत्र अक्षय कुमार शामिल हैं।

Although it is not known from which village the arrested people were stealing the pumping set, according to information received from police sources, among those arrested were Krishna Singh, son of Raghuvansh Singh of Barkagaon of Belaon police station in Kaimur district, Sabar. These include Sanjay Kumar, son of Chhotu Singh of Bijra village of Thana and Vivek Kumar, son of Arun Bind of Chenari in Rohtas district and Akshay Kumar, son of Mahendra Prasad Mali.

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इन लोगों के पास से चुराए गए दो पंपिंग सेट जब्त किए गए हैं। ये लोग पंपिंग सेट को टेंपो पर लाद कर जीटी रोड से होते हुए जा रहे थे। उसी समय पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में अपराधियों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पंपिंग सेट के साथ टेंपो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार लोग कहां से पंपिंग सेट चुराकर आ रहे थे इस संबंध में सही जानकारी ली जा रही हैं।

SHO Ajay Kumar said that two pumping sets stolen from these people have been confiscated. These people were going through GT Road after loading the pumping set on the tempo. At the same time, the police caught the criminals in the course of checking the vehicle during patrolling. The SHO said that the tempo along with both the pumping sets has also been confiscated by the police. From where the arrested people were coming stealing the pumping sets, correct information is being taken in this regard.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments