Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में तरंग मेघा उत्सव 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग संख्या 1 से 5 एवं 6 से 8 तक के बच्चें बच्चियों के द्वारा हिस्सा लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता 2022 से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में प्रत्येक पंचायत पर एक संकुल बनाए गए थे, जहां उस पंचायत के सभी न्यू प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदि के बच्चे उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां लंबी कूद, ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़, 100 मीटर की दौड़, 300 मीटर दौड़, 800 मीटर की दौड़, लेदर ड्यूस बॉल एवं थ्रो बॉल आदि की प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने आयु के अनुसार अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया।
आयोजित तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र एवं छात्रा प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीईओ के द्वारा बताया गया पंचायत स्तरीय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता के लिए कुल 17 संकुल बनाए गए थे, जहां वर्ग संख्या 1 से 5 एवं 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं के द्वारा हिस्सा लिया गया है, प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले सभी छात्र छात्राएं आज 8 दिसंबर की तिथि को हाटा श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के मैदान में होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, उक्त प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगी जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
वहीं इंद्रासन विद्यालय में चल रहे हैं तरंग प्रतियोगिता के दौरान मौके पर शत्रुघन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, कुमारी ज्योति पाल, उपेश कुमार, राजेश कुमार राम, त्रिवेणी प्रसाद, राहत इलियास, कृष्णानंद तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।