Homeचैनपुरपंचायत समिति का बैठक रहा हंगामेदार मुखिया ने बैठक का किया बहिष्कार

पंचायत समिति का बैठक रहा हंगामेदार मुखिया ने बैठक का किया बहिष्कार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई, बैठक के दौरान नल जल योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ तीखी नोकझोंक के बीच सभी मुखिया ने बैठक का बहिष्कार कर दिया, यहां तक कि किसी भी मुखिया के द्वारा हस्ताक्षर तक नहीं किया गया और सभी लोग बैठक छोड़कर बाहर निकल आए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक से संबंधित मुखिया प्रतिनिधि चैनपुर गुड्डू सिंह, मेढ़ मुखिया कालिका प्रसाद, नंदगांव मुखिया दद्दन राम आदि के द्वारा बताया गया प्रखंड क्षेत्र में लगभग सभी पंचायतों में पीएचईडी के माध्यम से लगाया गया नल जल योजना पूरी तरह से बेकार है, पंचायत स्तरीय चुनाव के बाद मुखिया के द्वारा लगातार पदाधिकारियों से पीएचडी के माध्यम से संचालित नल जल योजना बंद रहने, सभी जगह पानी उपलब्ध ना होने से संबंधित कई बार शिकायत की गई।

अधिकारियों के द्वारा लगातार आश्वासन दिया जाता रहा, मगर उस पर कार्रवाई नहीं हुई ना ही नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलना शुरू हुआ यहां तक कि मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा संबंधित क्षेत्रों में चापाकल गड़वाने के लिए भी आग्रह किया गया, ताकि लोगों को जल संकट से छुटकारा मिल सके, जिसपर पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया कि जिन क्षेत्रों में नल जल योजना की टंकी लगाई गई है, वहां चापाकल नहीं गड़वाएं जाएंगे जिस कारण से स्थानीय ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मंगलवार पंचायत समिति की बैठक में नल जल योजना से संबंधित मुद्दों को उठाया गया, दुबारा फिर से पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया, जिस कारण से सभी मुखिया बैठक का बहिष्कार करते हुए बैठक से संबंधित हस्ताक्षर किए बिना ही बैठक से बाहर निकल आए है।

वहीं इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी, बैठक में सभी मुखिया के द्वारा हिस्सा लिया गया, मुखिया के द्वारा चापाकल गड़वाने की बात कही जा रही थी, जबकि जहां चापाकल गड़वाने की बात हो रही थी वहां नल जल योजना के तहत टंकी लगी हुई है, सभी मुखिया प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया था कि जहां-जहां टंकी खराब है वहां रिपेयरिंग करवाकर नल से जल के कार्य को सुचारू कर दिया जाएगा, मगर मुखिया नहीं माने और बैठक छोड़कर चले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments