Homeमोहनियापंचायत सचिव का बड़ा खेल, अविवाहित को विवाहिता बता दिलाया आवास योजना...

पंचायत सचिव का बड़ा खेल, अविवाहित को विवाहिता बता दिलाया आवास योजना का लाभ

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटरा कला पंचायत से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा  एक अविवाहित लड़की को विवाहिता बताकर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया है। ग्रामीण आवास सहायक प्रवीण कुमार के इस खेल ने सबको चौंका दिया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि योजना के दो किस्त की राशि निकासी होने के बाद इस खेल का खुलासा हुआ। जिसके बाद कटरा पंचायत की मुखिया सीमा देवी के द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर कर कार्रवाई की मांग की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थाना
मोहनियां थाना

उनके द्वारा लिखित जानकारी दी गयी है की प्रदीप कुमार साह पिता बिगू साह ग्राम कटरा कला द्वारा खुद ही स्वीकार किया गया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें एक यूनिट आवास का लाभ पत्नी प्रियंका कुमारी के नाम से मिला है। उसके खाते में दो किस्त का भुगतान हो चुका है। जो राशि मुझे प्राप्त हुआ है। इस राशि से उन्होंने आवास पूर्ण कर लिया है। उनकी शादी प्रियंका कुमारी से नहीं हो पाई जिसके कारण तृतीय किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रदीप कुमार के द्वारा  प्रियंका कुमारी के खाते में पैसा न डालकर अपने खाते में पैसा डालने का आग्रह करना इस मामले का सच बयान करता है। जिससे स्पष्ट होता है कि प्रियंका कुमारी अविवाहित हैं।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए ग्राम सभा में प्रस्तावित सूची में भी उनका नाम नहीं है तो किस प्रावधान के तहत अविवाहित प्रियंका कुमारी को प्रदीप कुमार साह की पत्नी बताते हुए आवास का लाभ दिया गया। मामले की सुनवाई के बाद अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी श्रीयांश तिवारी ने इस मामले में कैमूर के उप विकास आयुक्त ग्रामीण आवास सहायक प्रवीण कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए वाद को समाप्त कर दिया है। उन्होंने लोक प्राधिकार मोहनियां के बीडीओ संजय कुमार दास को ग्रामीण आवास सहायक प्रवीण कुमार व प्रियंका कुमारी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रियंका कुमारी से आवास योजना की गलत तरीके से ली गयी राशि वसूलने को कहा गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया की  ग्रामीण आवास सहायक से इस सम्बन्ध में सवाल किये गए है। इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments