Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बनी हुई है, दिखावे के लिए तो करीब एक दर्जन कर्मियों की पदस्थापना है जिसकी एक तालिका भी बनाई गई है जिसमें दर्शाया गया है कि कौन कौन पदस्थापित है और क्या कार्य करते हैं, किस तिथि को कौन से कर्मी बैठेंगे मगर सब दिखावा है, स्थानीय ग्रामीणों की माने तो प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को यह जानकारी है कि यहां कोई भी कर्मी कार्य नहीं करते बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जब मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी लिया गया कि पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए क्या-क्या कार्य होते हैं तो मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत अमांव के उप मुखिया लक्ष्मीना पटेल के पति संतोष पटेल, वार्ड संख्या 2 के सदस्य रमिता पटेल के पति सोनू पटेल, धर्मेंद्र कुमार साहनी, पवन यादव, बालेश्वर यादव, अजय यादव, बबुआ बिंद, मोहन यादव आदि लोगों ने बताया, जब से पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हुआ है, तब से एक भी कर्मी पंचायत सरकार भवन में आकर कार्य नहीं करते हैं।
जबकि सरकार के निर्देशानुसार सभी पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस का संचालन किया जाना है, आय, निवास आदि बनाने का कार्य पंचायत सरकार भवन में ही निर्धारित हुआ है, मगर पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण पंचायत सरकार भवन में कोई भी कार्य नहीं होता, छोटे से छोटे कार्यों के लिए पंचायत के लोगों को चैनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य करवाना पड़ता है, गांव के सरपंच सुशीला देवी के द्वारा सिर्फ ग्राम कचहरी का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्राम कचहरी सचिव भी मौजूद रहते हैं, इसके अलावा कोई भी कार्य ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां नहीं होता है।
वही मौके पर मौजूद वार्ड दो के सदस्य रमिता पटेल के पति सोनू पटेल ने बताया, पंचायत सरकार भवन से स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके जिसके लिए कई बार प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की गई ताकि पदस्थापित कर्मी पंचायत सरकार भवन में बैठे और कार्य करें मगर कोई लाभ नहीं मिला, यहां तक कि सोनू पटेल के द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय भभुआ में भी इसकी शिकायत की गई थी।
जिसका परिवाद संख्या 9999601121222129418 है, जिसकी सुनवाई 29 दिसंबर 2022 की तिथि को किया गया था, जहां साक्ष्य के साथ सोनू पटेल के द्वारा अपना पक्ष भी रखा गया था, जहां से मामले की जांच करते हुए तत्काल संबंधित कर्मियों पर करवाई एवं पंचायत सरकार भवन में नियमित बैठकर कार्य करें जिसके लिए आदेशित किया गया था, मगर उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई, यथास्थिति बनी हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीपीआरओ शुशेंदर सिंह पाल के द्वारा बताया गया अमांव पदस्थापित लेखापाल वंदना कुमारी लगभग 2 महीने से छुट्टी पर हैं जबकि, ईद के दिन तकनीकी सहायक दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, एवं लेखा पाल के जिम्मे 7 पंचायत है, जिस कारण से वह एक दिन पहुंचे हैं, वैसे यह अपने तरीके से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं किस कारणवश अन्य और कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं और क्यों कार्य बाधित है।